घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लुढ़क कर बंद हुए। बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 536 अंक तक फिसल गया। सेंसेक्स में यह गिरावट एचडीएफसी बैंक इनफोसिस और एचयूएल में भारी मुनाफावसूली की वजह से आई। कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से भी बाजार प्रभावित हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 535.57 अंक या 1.13 प्रतिशत नीचे आकर 46,874.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 149.95 अंक या 1.07 प्रतिशत लुढ़क कर 13,817.55 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचयूएल टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद मारुति, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर


दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में भी लाभ कमाने में कामयाब रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि आम बजट से पहले मुनाफावसूली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है। कारोबारियों के मुताबिक, हाल ही में विदेशी निवेश घरेलू शेयर बाजार से बाहर गया जिसके कारण निवेशकों का भरोसा डिगा है। बाजार के नीचे जाने की एक प्रमुख वजह यह भी है।कच्चा तेल 55.39 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, फाॅरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने शेयर बाजार से 1,688.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शरुआती कारोबार नुकसान के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत फिसल कर 55.39 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh