शेयर बाजार में तेज सुधार, सेंसेक्स में 642 अंकों का उछाल
मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती नुकसान के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स ने यू टर्न लिया तथा 641.72 अंक या 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,858.24 बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 186.15 अंक या 1.28 प्रतिशत तेजी के साथ 14,744 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में एचयूएल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, अल्ट्राटेक तथा बजाज फाइनेंस शामिल रहे।कच्चा तेल 64.14 डाॅलर प्रति बैरल
दूसरी ओर एलएंडटी, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो तथा टाइटन बिकवाली दबाव में आकर टूटकर नुकसान के साथ बंद हुए। एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.36 प्रतिशत तेजी के साथ 64.14 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।एफएमसीजी व फार्मा में खरीद से सुधार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद पांच दिनों की मंदी के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी से सुधार देखने को मिला। एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स को शुरुआती नुकसान से निकल कर फायदे में आने में मदद मिली। बाॅन्ड यिल्ड सामान्य रहने के कारण कोविड-19 मामलों में रोजाना बढ़ोतरी की चिंता के बावजूद बाजार में तेजी रही।'