शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1170 अंक फिसल कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक में जबरदस्त मुनाफावसूली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,170.12 अंक या 1.96 प्रतिशत लुढ़क कर 58,465.89 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 348.25 अंक या 1.96 प्रतिशत फिसल कर 17,416.55 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।भारती एयरटेल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरमुनाफावसूली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ सेंसेक्स में शामिल बंद होने वाले अन्य शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई और टाइटन रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ कमा कर हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहे।अरामको से डील न होने पर रिलायंस गिरा


सऊदी अरामको के साथ रिलायंस की प्रस्तावित डील खारिज होने के बाद रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। इस डील में सऊदी अरामको रिलायंस के रिफाइनरी तथा पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 प्रतिशत शेयर 15 अरब रुपये में खरीदने वाली थी। एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि काफी लंबे इंतजार के बाद बिकवालों की गिरफ्त में बाजार आ ही गया। तकरीबन सभी सेक्टरों के इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए।कच्चा तेल 79.16 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो, शांघाई और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे बड़े पैमाने पर लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.34 प्रतिशत तेजी के साथ 79.16 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh