काटजू का एक और विवादित बयान, दालें मंहगी, गोमांस पर प्रतिबंध तो खाइए गोबर पीजिए गोमूत्र
ट्वीटर के जरिए जाहिर किया ख्याल
अपने ट्वीटस के जरिए हमेशा सनसनी और विवाद खड़ा करने में माहिर जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि आम आदमी को अब गोबर खाना और गोमूत्र पीना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि देश में दालें और प्याज काफी मंहगे हो गए हैं और आपकी पॉकेट से बाहर की बात होते जा रहे हैं। गौर तलब है कि अरहर की दाल की कीमत 200 रुपए के पार हो गयी है।
गोमांस पर भी किया ट्वीट
काटजू ने गोमांस को लेकर अपनी विवादित राय का क्रम आगे बढ़ाते हुए इस बारे में भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि गोमांस पर प्रतिबंध है पर गोबर और गोमूत्र निशुल्क् हैं। उन्होंने इस बारे में व्यंग किया कि उम्मीद है कि इसके बाद उनकी हत्या की कोशिश नहीं की जायेगी। काटजू इससे पहले भी बीफ मामले में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होने कहा था कि मैं गोमांस खाता हूं और खाता रहूंगा। कोई भी मुझे ऐसा करने रोक नहीं सकता।