OMG! अब ग्रह प्रॉक्सिमा बी जाकर एलियंस से हाथ मिलाएंगे जुकरबर्ग
ढूंढेंगे एलियंस को खबर है कि फेमस साइंटिस्ट डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स और रूसी बिजनेसमैन यूरी मिलनर के साथ मिलकर जुकरबर्ग ने एलियंस को ढूंढने का फैसला किया है। इसको लेकर तीनों मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। इन दोनों के साथ मिलकर जुकरबर्ग ग्रह प्रॉक्सिमा बी में जीवन को तलाशेंगे। बता दें कि ये ग्रह पृथ्वी से करीब 4 प्रकाशवर्ष की दूरी पर मौजूद है।साइंटिसट्स ने किया दावा
इसको लेकर साइंटिस्ट्स ने इस बात का दावा किया है कि प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का एक ऐसा ग्रह है, जो बिल्कुल पृथ्वी जैसा ही है। इस ग्रह में जीवन बिल्कुल पृथ्वी के अनुकूल हो सकता है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मींद जताई जा रही है कि उस ग्रह पर भी जीवन की पूरी संभावनाएं हैं। डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स, रूसी बिजनेसमैन यूरी मिलनर और मार्क जुकरबर्ग तीनों ही दुनिया के सबसे अमीर और इंटेलिजेंट लोगों मे गिने जाते हैं। ऐसे में इनका ये नया प्रोजेक्ट काफी इंट्रेस्टिंग सा सुनाई दे रहा है। तीनों ने इस प्रोजेक्ट का नाम 'ब्रेकथ्रू लिसन' रखा है।