मारिया शारापोवा बनी चीन ओपन की चैंपियन, जोकोविक ने पांचवी बार जीता खिताब
मारिया शारापोवा ने जीता चाइना ओपनरशियन टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने विंबलडन चैंपियन क्वितोवा को हराकर अपने करियर का पहला चीन ओपन खिताब जीत लिया. दो घंटे 28 मिनट तक चले मैच में क्वितोवा ने शारापोवा को कड़ी टक्कर दी लेकिन शारापोवा ने 6-4, 2-6 और 6-3 के सेटों में क्वितोवा पर जीत दर्ज की. गौरतलब है कि विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. इस मुकाबले में क्वितोवा ने पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में शारापोवा को हरा दिया. लेकिन शारापोवा ने तीसरे सेट में फाइट करते हुए तीसरा सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. पांचवी बार चीन ओपन जीते जोकोविक
इस चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के साथ ही नोवाक जोकोविक ने पांचवी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. जोकोविक ने एक घंटे और छह मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व चैंपियन बर्डिख को हरा दिया. गौरतलब है कि 2009 में जोकोविक ने पहली बार चीनी ओपन जीता था. इसके बाद से हर साल वही चीन ओपन जीतते आ रहे हैं. हालांकि 2011 के मुकाबले में बर्डिख ने चीन ओपन जीता था लेकिन तब नोवाक जोकोविक ने चोटिल होने के कारण मैच में हिस्सा नही लिया था.
Hindi News from Tennis News Desk