रूस की टेनिस स्‍टार मारिया शारापोवा ने अलेक्‍जेंद्रा डलगेरु को तीन सेटों में हराकर यूएस ओपन के तीसरे दौर में इंट्री कर ली है. इसके अलावा पुरुष वर्ग में अमेरिकियों का अपने घरेलू ग्रैंडस्‍लैम में शर्मनाक प्रदर्शन रहा.

जारी रखी अपनी लय
इस साल फ्रेंच ओपन जीतने वाली शारापोवा ने रोमानिया की 95वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंद्रा को 4-6, 6-3 और 6-2 के सीधे सेटों से मात दी. इसके अलावा पुरुष वर्ग में अमेरिका के स्टीव जानसन और रियान हैरिसन पहले ही दौर में बाहर हो गये. आपको बता दें कि अमेरिकन प्लेयर्स का यूएस ओपन में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. फिलहाल दूसरे दौर में अमेरिका के सिर्फ 3 प्लेयर्स ही बचे हैं.
रेडवांस्का हुई उलटफेर का शिकार
अमेरिका के नंबर वन प्लेयर 13वीं वरीयता प्राप्त जान इसनेर, सैम क्यूरी और वाइल्ड कार्डधारी टिम स्मीजेक दूसरे राउंड में पहुंच गये हैं. इसके साथ ही महिला वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स ने टिमीया बासिंस्जी को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. हालांकि इस दौरान एक बड़ा उलटफेर देखने को भी मिला, चौथी वरीयता प्राप्त पोलैंड की रेडवांस्का को चीन की फेंग शुआई ने 6-3, 6-4 से हराकर सबको हैरान कर दिया.

किसकी रही क्या पोजीशन

दुनिया की दूसरे नंबर की प्लेयर सिमोना हालेप ने स्लोवाकिया की याना सेपेलोवा को 6-2, 6-1 से मात देकर तीसरे दौर में जबह बना ली है. इसके अलावा छठी वरीयता प्राप्त जर्मन प्लेयर एंजेलीन केरबेर ने रूस की आला को 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. पुरुष वर्ग में छठीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के थामस बर्डीज ने ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट को 6-3, 6-4 और 6-3 से हराया. इसके साथ ही सातवीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी रियान हैरीसन को 6-2, 7-6 और 6-2 से करारी शिकस्त दी. 

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari