Atul Parchure Death: 57 साल के मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया है। लंबे समय तक कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने इसके आगे अपने घुटने टेक दिए। हालांकि अभी तक उनके परिवार ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atul Parchure Death Reason: कपिल शर्मा शो फेम अतुल परचुरे का लिवर कैंसर से निधन। जी हां, 57 साल के मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया है। लंबे समय तक कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने इसके आगे अपने घुटने टेक दिए। हालांकि, अभी तक उनके परिवार ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। परचुरे ने न केवल मराठी इंडस्ट्री और थिएटर में नाम कमाया है, बल्कि उन्होंने 'गोलमाल, 'पार्टनर', 'ऑल द बेस्ट', फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

इस तरह डायग्नोस हुआ कैंसर
वैसे बता दें कि, लास्ट इयर जुलाई में अतुल ने अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा था कि, "मेरी 25वीं एनिवर्सरी पर हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे, तब मैं ठीक था। लेकिन कुछ दिनों के बाद, मैं कुछ भी खा नहीं पा रहा था। मुझे दवाओं से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। डॉक्टरों ने मुझे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा गया। फिर जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया, तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे लिवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसर है। मैंने उनसे पूछा कि मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं, और उन्होंने कहा कि हां, तुम ठीक हो जाओगे।"

Posted By: Anjali Yadav