मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर मुंबई में पहली बार गणपति उत्सव मना रही हैं। मानुषी ने घर पर इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति विराजमान की है और उनका कहना है कि इन्हें विसर्जित करते ही एक नए पौधे का जन्म हो जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, जो हरियाणा राज्य से आती हैं। उन्होंने मुंबई में पहली बार गणपति उत्सव मनाया। मानुषी ने शनिवार को अपनी पहली गणेश चतुर्थी को पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमा के साथ मनाया। 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी समारोह से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जहां वह और उसके पिता गणपति से प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

My parents always wanted me to experience different cultures and celebrate them. I&यm from Haryana but Mumbai is my home too. This is the first year that I&यm keeping Ganpati at home and I couldn&यt be happier!! Celebrating festivals like this is very important because it brings people and cultures closer but if we can celebrate it in the most eco-friendly way, we will also contribute towards nature conservation. My idol has seeds amp-youtubeded in it so I&यm going to do the Visarjan at home in a clay tree pot. I&यm looking forward to nurture the seeds well so that life sprouts from it. #HappyGaneshChaturthi ❤️

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on Aug 21, 2020 at 10:23pm PDT

पहली बार मना रही गणपति उत्सव
मानुषी ने त्यौहार मनाने के अपने पहले अनुभव के बारे में बाते कीं। मानुषी ने बताया कि हरियाणा राज्य से आने वाले उसके माता-पिता हमेशा से चाहते थे कि वह विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करें। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करूं और उन्हें मनाऊं। मैं हरियाणा से हूं लेकिन मुंबई मेरा घर भी है। यह पहला साल है जब मैं गणपति को घर पर रख रही हूं और मैं अपनी खुश व्यक्त नहीं कर सकती।'

View this post on Instagram

My parents always wanted me to experience different cultures and celebrate them. I&यm from Haryana but Mumbai is my home too. This is the first year that I&यm keeping Ganpati at home and I couldn&यt be happier!! Celebrating festivals like this is very important because it brings people and cultures closer but if we can celebrate it in the most eco-friendly way, we will also contribute towards nature conservation. My idol has seeds amp-youtubeded in it so I&यm going to do the Visarjan at home in a clay tree pot. I&यm looking forward to nurture the seeds well so that life sprouts from it. #HappyGaneshChaturthi ❤️

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on Aug 21, 2020 at 10:24pm PDT

गणेश जी की मूर्ति के अंदर का बीज बन जाएगा पौधा
मानुषी ने आगे कहा, "इस तरह से त्यौहारों को मनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों और संस्कृतियों को करीब लाता है लेकिन अगर हम इसे सबसे पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मना सकते हैं, तो हम प्रकृति संरक्षण के लिए भी योगदान करेंगे।" पूर्व मिस इंडिया, ने अपनी इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति के बारे में विस्तार से बताया कि इसमें बीज लगे हुए हैं, जो बाद में एक पौधे में उग आएंगे। उन्होंने लिखा, 'मेरे गणेश जी की मूर्ति में बीज लगे हुए हैं इसलिए मैं इन्हें घर पर एक बर्तन में विसर्जित करूंगी। #HappyGaneshChaturthi।' गणेश चतुर्थी का 10 दिवसीय त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari