CM मनोहर पर्रिकर कैंसर के आगे हारे जिंदगी की जंग, पत्नी भी थीं इसी बीमारी से पीड़ित
पणजी (एजेंसी)। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराने के बाद आखिरकार रविवार को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए। मनोहर पर्रिकर की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन उन्होंने आखिरी समय तक पूरी लगन के साथ जनता की सेवा की। बीमारी की हालत में भी उन्होंने मीटिंगों में हिस्सा लिया। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद पर्रिकर नाक में ड्रिप लगाए हुए ही ऑफिस जाते थे और नेताओं के साथ बैठक करते थे। उनकी पत्नी भी कैंसर से पीडि़त थीं।मार्च 2017 में संभाला पद
आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर ने 14 मार्च 2017 को गोवा के सीएम पद की शपथ ली थी। इससे पहले भी वह 2000 से 2005 तक और फिर 2012 से 2014 तक गोवा के सीएम रहे। मोदी सरकार में उन्हें डिफेंस मिनिस्टर का कार्यभार सौंपा गया था।राष्ट्रपति ने जताया शोक
उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। राजनीति, खेल, साहित्य जगत समेत तमाम क्षेत्र के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कानपुर में पहली बार क्रिकेटर बन कर आए थे मनोहर पर्रिकर