बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर राज्य के ही मंत्री राम लखन राम रमन की प्रतिक्रिया ने जीतन राम के दावे की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


दरअसल मांझी ने दावा किया था कि पिछले महीने जब वह मधुबनी जिले के परमेश्वरी मंदिर में गए थे तो उनके पूजा कर लौटने के बाद वहां रखी मूर्तियों को धुलवाया गया और ये बात उन्हें राज्य के मंत्री राम लखन राम रमन ने बताई.लेकिन बीबीसी से फ़ोन पर बात करते हुए रमन ने कहा, "जिस पूजा-अर्चना का जिक्र मुख्यमंत्री ने किया है उस दौरान मैं मुख्यमंत्री के साथ नहीं था."इसके अलावा रमन ने मुख्यमंत्री के दावे पर कुछ और कहने से इनकार कर दिया लेकिन ये ज़रूर कहा कि उस इलाके में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.कई स्थानीय अख़बारों के मुताबिक़ कथित तौर पर रमन ने कहा कि उन्होंने मंदिर या मूर्तियां धुलवाए जाने की बात मुख्यमंत्री को नहीं बताई.मांझी पर सवाल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक समारोह में मांझी ने ये दावा किया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh