दिल्ली सरकार की अनोखी पहल, 50 साल बाद फिर लौटेगी ट्राम: मनीष सिसोदिया
गुरुद्वारा आदि जगहें शामिल
देश की राजधानी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली सरकार अपने हर को बेहतरी से करने के लि प्रयासरत है। वह दिल्ली के नागरिकों को हर सुविधा बेहतर तरीके से देने की तैयारी में है। ऐसे में अब उनकी सरकार दिल्ली वालों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यहां पर ट्राम चलाने की तैयारी कर रही है। जिससे इस दौरान कभी इतिहास में सिमट चुकी ट्राम दिल्ली के कई मशहूर स्थानों को आपस में जोड़ेगी। जिसमें लाल किला, जामा मस्जिद, दिगंबर जैन मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा आदि जगहें शामिल हैं। इसके अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे पुरानी दिल्ली के कई स्थानों पर भी ट्राम की यात्रा लोग कर सकेंगे। ससे एक बार में करीब 200 यात्री आसानी से सफर कर सकेंगें। इसमें समय की भी काफी बचत होगी। इस दिशा में जल्द रेलवे की मदद से काम शुरू हो जाएगा। अपनी एक अलग पहचान
इस दौरान मनीष सिसोदिया का यह भी कहना था कि शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को एनडीएमसी और दिल्ली कैंट की तरह एक अलग बॉडी बना दिया जाएगा। सरकार की योजना कॉरपोरेशन को एनफोर्समेंट पावर देने की भी है। इसके पीछे दिल्ली सरकारक का मानना है कि संस्कृति के क्षेत्र में शाहजहांनाबाद क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान है। यहां लाल किला, जामा मस्जिद, दिगंबर जैन मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, टाउन हाल जैसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं। जो कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार यहां की तमाम धरोहरों एक बार फिर से पुर्नजागृत करने की कोशिश में है। उनका कहना है कि इस कॉर्पोरेशन का गठना काफी पहले हो चुका है। इसके सदस्यों को वेतन भी मिल रहा लेकिन इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं दिखा है। गौरतलब है कि दिल्ली में कभी ट्राम यहां के नागरिको के साथ साथ पर्यटकों को भी काफी पसंद थी।
Hindi News from India News Desk