टीम इंडिया के 'चुलबुल पांडे' हुए 30 साल के, खेल के अलावा डैशिंग लुक के लिए हैं जाने जाते
कानपुर। 10 सितंबर 1989 को नैनीताल में जन्में मनीष पांडे टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। मनीष ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक से की। वह यहां की घरेलू टीम से खेलते हैं और भारत की तरफ से भी वनडे और टी-20 मैच का हिस्सा बन चुके।
विराट कोहली और मनीष पांडेय ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी क्रिकेट एक साथ खेला था। साल 2008 में जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तब उस टीम का हिस्सा मनीष पांडे भी थे। फाइनल मैच में कोहली ने जहां 19 रन बनाए थे वहीं पांडे ने 20 रन की पारी खेली थी।
मनीष पांडे को आईपीएल का वंडर ब्वाॅय भी कहा जाता है। पांडे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई। साल 2009 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट 73 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी और टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाया।
मनीष पांडे ने अब तक भारत के लिए 23 वनडे खेले हैं जिसमें 36.66 की औसत से 440 रन बनाए। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं टी-20 की बात करें तो इस भारतीय खिलाड़ी ने 31 मैच खेलकर 565 रन अपने नाम किए।टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक छक्का लगाने वाले मोहम्मद नबी ने लिया संन्यास