Manipur On High Alert: मणिपुर में म्यांमार से 900 से ज्यादा कुकी उग्रवादी घुस चुके हैं। खुफिया इनपुट में मिली इस जानकारी के बाद से राज्य में म्यांमार की सीमा से लगे पहाड़ी जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Manipur On High Alert: मणिपुर वर्तमान में सिक्योरिटी थ्रेट यानी कि सुरक्षा खतरे का सामना कर रहा है। यहां खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि 900 से अधिक ट्रेंड कुकी उग्रवादी म्यांमार से मणिपुर में प्रवेश कर चुके हैं। इस जानकारी की पुष्टि मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने की है और स्थिति की गंभीरता बताई है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ये उग्रवादी लगभग 30 समूहों में हैं और ये 28 सितंबर के आसपास मैतेई गांवों पर हमले की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें ड्रोन बेस्ड एक्सप्लोसिव, प्रोजेक्टाइल और एडवांस जंगल वार की ट्रेनिंग मिली है।सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर
इसकी जानकारी मिलते ही म्यांमार सीमा के पास पहाड़ी क्षेत्रों में सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है जहां इन घुसपैठियों के सक्रिय होने की संभावना है। खुफिया विभाग ने राज्य भर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है। कुलदीप सिंह ने कहा कि इन खुफिया रिपोर्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता। जब तक यह गलत साबित नहीं हो जाता, हम यही मानकर चल रहे हैं कि ये सौ प्रतिशत सही है। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। मणिपुर में पहले से ही तनाव बहुत


बतादें कि एक दिन पहले, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस को इम्फाल पूर्वी जिले के पहाड़ी इलाकों में आईईडी का जखीरा बरामद हुआ था। यह स्थिति म्यांमार के चिन राज्य में जातीय समूहों के बीच चल रही झड़पों के बीच पैदा हुई है, जहां सशस्त्र गुट सैन्य जुंटा से जूझ रहे हैं। कहा जा रहा है कि आतंकवादियों की घुसपैठ ऐसे समय में हुई है जब कोटा और आर्थिक अधिकारों जैसे मुद्दों पर मैतेई और कुकी समुदायों के बीच एक साल तक हिंसक संघर्ष के बाद मणिपुर में पहले से ही तनाव बहुत अधिक है।

Posted By: Shweta Mishra