बॉलीवुड हस्तियों के बाद अब मेनका गांधी भी उतरीं तनुश्री के सपोर्ट में, कही ये बात
नई दिल्ली (पीटीआई)। बॉलीवुड के हैरेसमेंट मामले पर अब सिर्फ बॉलीवुड हस्तियां ही नहीं पॉलिटिकल हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं और अपने बयान खुल कर सामने रख रही हैं। इसकी शुरुआत मेनका गांधी ने कर दी है। 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच जो कुछ भी हुआ अब वो खुलकर सामने आ रहा है। तनुश्री ने 'मी टू' कैंपेन के तहत अपने साथ हुए इस सूलूक के बारे में दुनिया को बताया और उनके समर्थन में कंगना रनौत, प्रियंका चोपडा़ सहित कई एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोडी़। अब मेनका गांधी ने भी इस मामले पर तनुश्री का साथ देते हुए जानें क्या कहा है...
वुमन और चाइल्ड मिनिस्टर मेनका गांधी ने भी तनुश्री मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'हमें मी टू की तरह मी टू इंडिया कैंपेन भी शुरू करना चाहिए जिसमें कोई भी महिला कभी भी हैरेस होने पर अपने बारे में लिख कर हमे बता सके और फिर हम उसके बारे में इंवेस्टीगेट करेगें।' मेनिका के इन शब्दों से साफ समझ आ रहा है कि वो तनुश्री के साथ ही नहीं बल्की हर उस महिला के साथ खडी़ हैं जो हैरेसमेंट से जूझ रही है और अपनी बात किसी से कह तक नहीं पाती। मालूम हो कि इससे पहले तनुश्री के समर्थन में सलमान खान, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपडा़ और कंगना रनौत भी खडे़ हुए हैं।
आमिर-सलमान से लेकर बॉलीवुड की ये बडी़ हस्तियां खडी़ हैं तनुश्री के साथ, नाना को देना होगा कानूनी जवाब