वुमन प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों पर जमकर धन बरस रहा है। सोमवार को नीलामी के दौरान भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा।


मुंबई (पीटीआई)। क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर मंधाना को मुंबई इंडियंस ने तकरीबन आधी कीमत 1.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया। हरमनप्रीत की टीम में सबसे महंगी खिलाड़ी इंग्लैंड की साइवर ब्रंट रही। उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया। हरमन टाॅप सिक्स महंगे भारतीय खिलाड़ियों में भी नहीं रहीं। देश की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा रहीं। उन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।जेमिमा को 2.2 करोड़ तो शेफाली को 2 करोड़शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये तथा जेमिमा रोड्रिग्ज को 2.2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ऑल राउंडर पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस और रिचा घोष को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। जेमिमा और रिचा की कीमत में बड़ा रोल रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उनकी हाल की परफार्मेंस ने निभाया। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।

Posted By: Chandramohan Mishra