साउथ अफ्रीका के फॉर्मर प्रेसिडेंट नेल्सन मंडेला को हेल्‍ड प्रॉब्‍लम्‍स की वजह से सैटरडे को हॉस्‍िपटल में एडमिट कराना पड़ा. ऑफिशियल्‍स ने बताया कि उनकी कंडीशन क्रिटिकल मगर स्‍िथर है.


नोबेल पुरस्कार विजेता 94 वर्षीय मंडेला को हाल के कुछ महीनों में कई बार हॉस्िपटल में एडमिट कराया जा चुका है. प्रेसिडेंट जैकोब जुमा की ओर से जारी स्टेटमेंट मे कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से नेलसन मंडेला को लंग्स में इंफेक्शन की प्रॉब्लम फिर से परेशान करने लगी है.  फ्राइडे देर रात करीब डेढ़ बजे उनकी हालत काफी बिगड़ गई. उन्हें तुरंत प्रिस्टोरिया हॉस्िपटल में एडमिट कराया गया. स्टेटमेंट के मुताबिक मंडेला की हालत क्रिटिकल मगर स्थिर है. डॉक्टर की पूरी टीम उनकी हेल्ड पर नजर बनाए हुए है. प्रेसिडेंट जुमा ने अपनी गवर्नमेंट और देश की ओर से उनके बेहतर हेल्थ की कामना की है. वैसे पिछले काफी दिनों से नेल्सन मंडेला की हेल्थ सही नहीं चल रही है.

Posted By: Garima Shukla