UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी की टीम बुधवार को हार की हैट्रिक से बचने के इरादे से उतरेगी। यूरोपीय चैंपियंस लीग में बुधवार को उसका सामना आरबी लिपजिंग से होना है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क। UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी के लिए ये साल काफी बेहतर रहा है। लेकिन पिछले दो मुकाबलों में वो लय में नजर नहीं आई। इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग में टीम को वोल्व्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ईएफएल कप में न्यूकैसल ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया था। लगातार दो हार के बाद वो लिपजिंग के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं लिपजिंग की टीम पिछले 5 मैचों से अजेय है और इस क्रम को वो जारी रखना चाहेगी।दोनों टीमें बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी
अन्य मुकाबलों में ग्रुप एफ में मौजूद न्यूकैसल का सामना पीएसजी से होगा। ग्रुप एफ में पीएसजी एक जीत के साथ टॉप है। दोनों टीमें बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी। वहीं, बासिलोना का सामना एफसी पोर्टो से होना है। बार्सिलोना पिछले पांच मैचों से अजेय है। बुधवार को एसी मिलान और डॉर्टमुंड की टीमें भी आमने-सामने होंगी।

Posted By: Shailendra Dixit