Telangana SSC Results 2016 तेलंगाना सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड BSE के परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। आज हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट आज आने वाला है। ऐसे में सभी स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org पर देख सकते हैं। इसके अलावा जागरण जोश भी अपनी वेबसाइट telangana10.jagranjosh.com पर रिजल्‍ट देखने की सुविधा दे रहा है।

 

बेहतर होने की उम्मीद Telangana SSC Results 2016
जिन छात्रों ने साल 2015-16 में तेलंगाना सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (BSE) से हाई स्कूल की परीक्षा दी है, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज उनका रिजल्ट आने वाला है। बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के कुछ मिनटों बाद ही अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर देगा। ऐस में सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org पर आसानी से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि बच्चों को रिजल्ट को देखने में ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें एक दूसरा ऑप्शन भी मुहैया कराया जा रहा है। सभी स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट telangana10.jagranjosh.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं इस साल बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले वर्ष यानी 2015 में 77.56 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था। 2015 की परीक्षा आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद पहली परीक्षा थी। 
ऐसे देखें परिणाम 
आप बस नीचे दिए गए तीन आसान तरीकों का पालन करें:
1. हमारी वेबसाइट telangana10.jagranjosh.com पर क्लिक करें। 
2.अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें। 
3. सबमिट पर क्लिक करें। 
छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट अवश्य लें।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla