ये क्या..? मुर्शरफ पर एक बार फिर फेका गया जूता!
नेताओं और जूतों का साथ कुछ चोली दामन जैसा होता जा रहा है. आए दिन नेताओं पर फेके जा रहे जूतों के बारे में पढ़ कर तो ऐसा ही लगता है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुर्शरफ पर दूसरी बार एक मीटिंग में जूता फेंका गया है. हालाकि यह जूता उन्हे लगा नहीं.
जियो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के ल्यूटन शहर में कश्मीरियों के एक ग्रुप को संबोधित करने के दौरान मुर्शरफ की तरफ एक व्यक्ति ने जूता फेंका. हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं. सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. एक अन्य व्यक्ति ने भी मुशर्रफ के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने सबसे पहले साल 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश पर जूता फेंका था. उसके बाद से नेताओं पर जूता फेंकने का यह सिलसिला चल पड़ा है. गृहमंत्री पी चिदंबरम, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की तरफ भी जूता फेंका जा चुका है.इसे भी पढ़ियेSHOECIDE: जूतों से स्वागतhttp://www.inextlive.com/news/Special-Correspondent/SHOECIDE