पिता बेरहमी से पीटता रहा और मां वीडियो बनाती रही, जानें कैसे सर्विस सेंटर वालों ने करा दिया गिरफ्तार
वह कभी झूठ नहीं बोलेगाजी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह पश्चिम बेंगलुरु के केंगेरी में रहने वाले एक परिवार का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो जाते हैं कि आखिर कोई पिता कैसे अपने बेटे को इतनी बेरहमी से पीट सकता है। वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि 10 साल का बेटा बार-बार कह रहा है कि अब वह आगे से कभी झूठ नहीं बोलेगा। मां वीडियो बनाकर रखी थी
वह अपनी गलती के लिए माफी भी मांग रहा है लेकिन बेल्ट से पीटने वाले पिता पर कोई असर नहीं होता है। आखिरी में पिता ने उसे बेड पर काफी तेजी से उठाकर पटक कर जोर की एक किक मारी। इस पूरे मामले में तो सबसे खास बात तो यह है इस पूरे मामले का वीडियो खुद उस बच्चे की मां ने बनाया था लेकिन उसने इसका विरोध नहीं किया। दो माह से वह इस पूरे मामले को एक राज की तरह रखी थी। फोन सर्विस सेंटर वाले हैरान
हाल ही में मां का मोबाइल फोन खराब हुआ तो फोन सर्विस सेंटर में बनने के लिए डाला था। मां ने सर्विस सेंटर में कहा कि फोन का डाटा डिलीट न करें। ऐसे में जब सर्विस सेंटर वालों की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो वे हैरान हो गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी एक एनजीओ को दी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया। उस पर बाल न्याय अधिनियम 82 और भारतीय दंड संहिता धारा 323 और 506 के तहत आरोप लगे हैं।
मां का इलाज कराने गए युवक की MRI मशीन में फंसकर हुई मौत, मशीन के पास न ले जाएं ये चीजें