OMG! मंदिर में दान कर दिया iPhone 6
दान कर दिया iPhone 6iPhone 6 को दुनिया की सबसे महंगी स्मार्टफोन डिवाइसों में से एक माना जाना है. लेकिन अगर कोई इस डिवाइस को मंदिर के दानपात्र में डाल दे तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है. यह घटना चीन के ग्वानडॉंग प्रांत की हैं. यहां फोशान की बौद्ध मोनेस्ट्री में दर्शन करने आए 31 वर्षीय कांग चू ने भगवान बुद्ध की कृपा पाने के लिए मोनेस्ट्री की दानपेटी में अपना iPhone ही डाल दिया. दानपेटी से बाहर आया iPhoneफोशान की बौद्ध मोनेस्ट्री के मैनेजमेंट ने जैसे ही इस घटना को देखा तो उन्होंने तुरंत ही कॉंग चू को रोककर उनका फोन लौटा दिया. मोनेस्ट्री के मैनेजमेंट ने कॉंग चू को बताया कि मोनेस्ट्री दर्शनार्थियों से सिर्फ उस राशि को दान के रूप में स्वीकार करती है जो वह अपनी खुशी से दे दें. लेकिन वह अपना फोन मोनेस्ट्री में नहीं डाल सकते.
फुटकर नहीं थे तो डाला iPhone
अपने दोस्तों के साथ मोनेस्ट्री घूमने आए कॉंग चू ने बताया कि उसे मोनेस्ट्री के नियमों का ज्ञान नहीं था. ऐसे में जब वह दर्शन करने गया तो उसके पास चिल्लर नहीं थी. लेकिन जब उसे पता चला कि दानपेटी में कुछ डालने से भगवान कृपा करते हैं तो उसने अपना iPhone 6 ही दानपेटी में डाल दिया.
Hindi News from Bizarre News Desk