चोरी करने पर कुद महीनो की सजा होती है। कभी-कभी जब मामला बड़ जाता है तो एक-साल की सजा सुनाई जाती है पर अमेरिका में एक व्‍यक्ति को 22 सालों की सजा सुनाई गई। उसका अपराध सिर्फ इतना था कि उसने एक टीवी का रिमोट चुरा लिया था। अब आप सोच रहे होंगे कि टीवी का रिमोट चुराने पर किसी को इतनी बढ़ी सजा कैसे दी जा सकती है।


अमेरिका का है मामलाअमेरिका के व्हीटन शहर में एक चोर को रिमोट चुराने पर 22 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। एरिक ब्रेमवेल नाम के इस चोर ने एक अपार्टमेंट से यूनिवर्सल टीवी रिमोट चुराया था। अब आप सोच रहे होंगे कि रिमोट चुराने की इतनी बड़ी सजा कैसे हो सकती है। कोर्ट एरिक को आदतन अपराधी मानता है। इससे पहले भी उस पर कई बार चोरी के आरोप लग चुके हैं। हर बार वो पुलिस के हाथों से बच जाता था। इसलिए सुनाई गई 22 सालों की सजा
एरिक शातिर अपराधी है और चोरी करने और सबूत मिटाकर फरार होने में माहिर है। हालांकि इस बार जब वो अपार्टमेंट में चोरी कर रहा था तब उसक एक दस्ताना नीचे गिर गया। पुलिस की रिपोर्ट में ये साबित हो गया कि चोरी उसी ने की है। पुलिस ने योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे 22 साल कैद की सजा सुनाई गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी छोटे अपराध के लिए इतने सालों की सजा सुनाई गई हो।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra