एक्स गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल मुंबई के इस शख्स ने कर दी उसके पति की दर्दनाक हत्या
बिजनेसमैन की चाकू से गोदकर और गोली मारकर की दर्दनाक हत्या
मुंबई। जानकारी के मुताबिक मुंबई के कमोठे इलाके में 35 साल के बिजनेसमैन शांताराम खट्टल की बुधवार रात को बीच सड़क दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा कई बार चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात के वक्त हुए इस हत्याकांड के बाद शांताराम को जब तक नजदीक के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मिड डे ने नवी मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से बताया है कि हमने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, उसका नाम है अनिल दहरे। 36 साल के अनिल को हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपियों से संबंध होने के शक में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मरने वाले शांताराम खट्टल का कमोठे के दूधे चौक पर गाड़ियों की बैटरी का एक स्टोर है।पुलिस के मुताबिक हत्याकांड सिर्फ 1 मिनट के भीतर ही अंजाम दिया गया और यह पूरा मामला पास की एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। इन्वेस्टीगेशन कर रही टीम के मुताबिक शांताराम रात को करीब 10:00 बजे अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोग उनके नजदीक गए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद उन पर चाकू से हमला बोल दिया और फिर उन्हें गोली मार दी।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के मुताबिक अनिल नाम का यह शख्स मृतक की पत्नी व्रुशाली खट्टल के पहले पति का दूर का रिश्तेदार है। जानकारी के मुताबिक कई साल पहले अनिल और व्रुशाली के बीच अफेयर चल रहा था लेकिन उस दौरान व्रुशाली की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से हो गई और यह दोनों 2 सालों तक एक दूसरे से अलग रहे। इस दौरान व्रुशाली ने शांताराम के साथ दूसरी शादी की जो कि उसे यूं ही मिले और फिश्र दोनों के बीच प्यार हो गया। जब 2 सालों बाद अनिल दहरे व्रुशाली से मिला तो फिर से उसमें वह पुराना प्यार जाग गया। इसके बाद वह फिर से व्रुशाली पर दबाव डालने लगा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ चली आए लेकिन जब वैशाली ने बार-बार इस बात से इंकार दिया तो अनिल गुस्से से भर गया। फाइनली अनिल देहरे ने उसके पति शांताराम को मार देने की ठान ली। क्राइम ब्रांच डीसीपी तुषार दोशी के मुताबिक अनिल से पूछताछ जारी है और जल्दी ही हम उन दो हत्यारों का पता लगा लेंगे।
जानें झारखंड में कुंवारी मां और बच्चा चोरी का पूरा खेल