तेजाब फेंककर प्रेमिका की हत्या करने वाले को फांसी
तहसील कोर्ट का ऐतिहासिक फैसलामध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक तहसील अदालत ने एक लड़की के ऊपर तेजाब फेंकने के मामले में मौत की सजा सुनाई है. गौरतलब है कि अंबाह में रहने वाले युवक योगेंद्र सिंह ने पोरसा निवासी रूबी गुप्ता के ऊपर पिछले साल तेजाब फेंक दिया था. आरोपी ने तेजाब से हमला करके अपनी कथित प्रेमिका की हत्या करने का प्रयास किया है. अदालत ने जघन्यतम अपराध
मुरैना जिले की तहसील अदालत ने योगेंद्र सिंह द्वारा प्रेमिका पर तेजाब से हमले को जघन्यतम अपराध की श्रेणी में रखा है. इस केस में योगेंद्र सिंह पर आईपीसी की धारा 307, 326 (ए) 3 एवं 450 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही जब पीडि़ता रूबी की मौत हो गई तो आरोपी पर धारा 302 भी लागू होती है. इस मामले पर फैसला सुनाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश पी सी गुप्ता ने योगेंद्र सिंह को मौत की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा 'उसे फांसी के फंदे पर तब तक लटकाया जाए, जब तक कि उसकी मौत न हो जाए. आरोपी को फांसी की सजा अदालत द्वारा पारित दण्डादेश की हाई कोर्ट द्वारा पुष्टि होने के उपरांत ही दी जाए.’ इसके साथ ही अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘इस अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा पर्याप्त नहीं है, इसलिए मृत्युदंड दिया जाता है. इससे मृतक के परिजनों के साथ-साथ समाज की आत्मा भी आहत हुई है.’इंडिया में पहली बारलड़कियों के ऊपर तेजाब फेंकने की घटनाएं दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के साथ-साथ यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी देखने को मिली हैं. इसके बाबजूद देश में यह पहला ऐसा मामला है जिसमें अपराधी को फांसी की सजा सुनाई गई है.सोते वक्त डाला तेजाबइस आरोपी ने अपनी प्रेमिका के ऊपर 20 जुलाई 2013 की रात तेजाब डाला जब वह अपने मायके पोरसा आई हुई थी. इस बारे में जब योगेंद्र को पता चला तो उसने घर में घुसकर सोती हुई रूबी पर तेजाब फेंक दिया. रूबी को बचाने की कोशिश में दादी चन्द्रकला एवं चचेरे भाई जोनू और राजू आए तो योगेंद्र ने उन पर भी तेजाब से हमला कर दिया. गौरतलब है कि रूबी सहित सभी लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां अगले दिल रूबी ने दम तोड़ दिया. इस मामले में आरोपी योगेन्द्र भी शादीशुदा है और रूबी की संजू गुप्ता से शादी हुयी थी.नाजायज संबंधो का दवाब
इस मामले में आरोपी योगेंद्र सिंह और रूबी सिंह के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन रूबी ने अपनी शादी के बाद मिलने और नाजायज संबंध बनाने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर योगेंद्र ने रूबी की जान ले ली.