नशे में सड़क पर चलाया हेलीकॉप्टर, पार्किंग में खड़ा कर पहुंचे पब
क्या हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स को जब शराब पीने का मन हुआ तो उसने सड़क पर हेलीकॉप्टर चलाते हुए पब पहुंचने की ठानी और सिर्फ ठानी ही नहीं, उसे करके भी दिखाया. दरअसल यहां के एंटनी फिलिप वाइटवे को श्ाराब पीने का मन हुआ, लेकिन कुछ डिफ्रेंट करके. तो पहुंच गए सड़क पर हेलीकॉप्टर चलाते हुए पब. इतना ही नहीं यहां एंटनी ने पब के पार्किंग एरिया में अपना हेलिकॉप्टर पार्क भी किया. यह देखकर वहां मौजूद लोग खासे हैरान हो गए. गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर में पंखे थे ही नहीं. ऐसे में लोगों ने फिलिप की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को फोन कर जानकारी दी.
अगर फट जाता हेलीकॉप्टर का इंजन तो...
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पब के अंदर से फिलिप को पकड़ लिया. उन्होंने फिलिप से हेलिकॉप्टर को लेकर कुछ सवाल किए. पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम चला कि फिलिप के पास तो हेलिकॉप्टर चलाने का कोई लाइसेंस भी नहीं था. सिर्फ इतना ही नहीं हेलिकॉप्टर के इंजन को उन्होंने बहुत खतरनाक तरीके से चला रखा था. इससे उसके फटने का डर भी था. माना जा रहा है कि कहीं अगर ऐसा हो जाता तो इससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
कोर्ट ने ठोंका जुर्माना
पूरी छानबीन के बाद पुलिस ने फिलिप को ले जाकर कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट में उसपर 2 लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना भी किया. अब फिलहाल फिलिप को अपने जब्त हेलिकॉप्टर की वापसी का इंतजार है. उन्हें अब अपनी गलती का अहसास भी है. इस पूरे मामले को लेकर फिलिप का कहना है कि अब वह कभी भी दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे.