पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुरुवार को उस समय तमाशा खड़ा हो गया जब एक बंदूकधारी अपनी कार के साथ संसद के निकट मुख्य मार्ग पर आकर हवा में गोलियां चलाने लगा.


सिकंदर हयात के रूप में पहचानउस व्यक्ति की पहचान सिकंदर हयात के रूप में की गई है. वह करीब 5 बजे काले रंग की अपनी टोयोटा कोरोला कार में अपनी पत्नी और दो छोट बच्चों के साथ व्यस्त जिन्ना एवेन्यु आया. उसके पास दो स्वचालित हथियार थे. कार को सड़क के बीच में रोकने के बाद वह पुलिस चौकी के पास पहुंचा और हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी. जल्द ही शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र की दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए और इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई.टीवी चैनलों ने किया सीधा प्रसारण


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एक अधिकारी ने उस व्यक्ति से बात भी की लेकिन उसने अपने हथियार छोड़ने से इन्कार कर दिया. इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम का कई टीवी चैनलों द्वारा सीधा प्रसारण किया जा रहा था. कई चैनलों ने व्यक्ति से बात भी की.इस्लामिक कानून लागू करने की मांग

उस व्यक्ति ने पाकिस्तान में शरीयत या इस्लामिक कानून लागू करने सहित कई मांगें रखीं. उसने कहा कि उसे वहां से सुरक्षित निकलने दिया जाना चाहिए. उसे यह भी कहते सुना गया कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात करना चाहता है. आखिर छह घंटे से कुछ अधिक समय के बाद उसे काबू में किया गया तब जाकर यह नाटक बंद हुआ.

Posted By: Satyendra Kumar Singh