दिल्‍ली विधान सभा चुनाव में बीजेपी आप और कांग्रेस मैदान में हैं. ऐसे में इस चुनावी घमासान में बीजेपी और आप में टक्‍कर बतायी जा रही है लेकिन अब इस चुनावी जंग में एक नया मोड़ आ गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल ट्विटर पर दिल्‍ली वासियों से आप को वोट देने की अपील की है.

पार्टी के बीच सीधा मुकाबला
चुनावी सर्वेक्षण हो या दिल्ली में नेताओं की बयानबाजी, हर जगह बस बीजेपी और आप को लेकर चर्चा हो रही है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में आप और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. लोग आप के सयोंजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पूर्व सहयोगी व वर्तमान में बीजेपी से सीएम पद की उम्मदीवार किरण बेदी ही चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां कांटे की टक्कर में हैं. हालांकि अब यहां मतदान कल शनिवार को होना है और नतीजे 10 फरवरी को सामने आएंगे.

 

 

Delhi elections on 7. My request to all of you in Delhi to please vote for AAP. For the greater need of the country and development in Delhi

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 5, 2015

हमारे साथ भगवान
ऐसे में कल तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनावी जंग को और हवा दे दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल ट्विटर पर ट्वीट किया कि दिल्ली की जनता से अपील है कि वह आम आदमी पार्टी समर्थन करे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि वे देश की जरूरत और दिल्ली के विकास के लिए आप को वोट करें." इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,"उधर कौरव सेना है तो हमारे साथ भगवान हैं, क्योंकि हम सच्चाई की राह पर चलने वाले ईमानदार लोग हैं." ममता के इस ट्वीट से आखिरी समय में आम आदमी पार्टी को और बल मिल गया है.

 

कौरव सेना नाम दिया
गौरतलब है कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 24 कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रचार में उतरे हैं. स्वयं मोदी ने भी बीजेपी के समर्थन में दिल्ली में रैलियों को संबोधित किया है. इसके आलवा उनके नेताओं ने दिल्ली में खूब रैलियां की. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने इस मोदी सेना को ही कौरव सेना नाम दिया है और इस चुनाव को कौरव-पांडव के बीच धर्मयुद्ध बताया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh