97वें दिन आइ लव यू कहते हैं मेल्स
मेल्स लव के नाम पर कितनी ही बड़ी-बड़ी बातें करें या कितने ही इनोसेंट क्यूं न बनें लेकिन उनमें लव के इजहार के मामले में एक फार्मूला कामन है. वह किसी लेडी से मिलने के 97.3 वें दिन यानी तीन महीने बाद ही आइ लव यू कह बैठते हैं.मतलब कि ज्यादातर दिलफेंक मर्द केवल चंद दिनों में अपने लव की औपचारिक शुरुआत कर ही देते हैं. मैसेचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ताजा अध्ययन के अनुसार जो मर्द अपने रिश्ते में लव का इजहार जल्दी कर देते हैं उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. फीमेल्स भी उन्हीं मेल्स को प्रायारिटी देती हैं जो रिश्ते में मेच्योरिटी आने तक का इंतजार करें.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जरनल ऑफ परसनालिटी एंड सोशल साइकॉलिजी’ ने इस विषय में 45 मेल्स और फीमेल्स से सवाल पूछे. इससे साफ हो गया कि 61.5 परसेंट टाइम फीमेल्स के मुकाबले मेल्स ही लव रिलेशनशिप मे इनीसिएट करते हैं. किसी रिश्ते में आइ लव यू के थ्री मैजिक वर्ड्स सुनने पर मेल्स बहुत ही ज्यादा खुश भी होते हैं. हालांकि ज्यादातर वे इस इजहार को फिजिकल रिलेशन्स बनाने से ही जोड़ते हैं.
अगर उनकी लवर उनसे लव का इकरार देर में करे तो उन्हें कमिटमेंट का डर सताने लगता है. हालांकि जो मर्द आइ लव यू बहुत जल्दी कह देते हैं लड़कियां उन पर भरोसा नहीं करतीं. लेकिन शारीरिक संबंध होने के बाद यह कहे जाने पर वह इसे एक वादा मानती हैं और उन्हें पति के रूप में देखने लगती हैं.रिसर्च के मुताबिक मेल्स फीमेल्स के मुकाबले अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने की जरूरत छह हफ्ते पहले समझने लगते हैं. मेल्स में प्यार के इजहार की यह हड़बड़ी माना गया कि फिजिकल रिलेशनशिप्स के लिए ही होती है. लांगलाइफ रिलेशनशिप में उनकी रुचि अपनी फीमेल्स पार्टनर की अपेक्षा कम ही होती है. लेकिन यह बात शुरूआती तौर पर ही लागू होती है. कुछ अरसे बाद वह अपनी प्रेमिका की तरह ही उस रिश्ते के लिए संजीदा होने लगते हैं.