साइन बोर्ड न होने से पुरुष यात्री फीमेल वेटिंग रूम में पहुंच जाते हैं। वेटिंग रूम में पुरुषों की एंट्री को लेकर आए दिन कहासुनी होती है...


bareilly@inext.co.inBAREILLY : जंक्शन पर महिलाओं की प्राइवेसी में पुरुष यात्री खलल डाल रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों की अनदेखी के चलते फीमेल वेटिंग रूम में पुरुष यात्री बेरोकटोक पहुंच जा रहे हैं. वजह है कि फीमेल वेटिंग रूम के बाहर ना तो कोई साइन बोर्ड लगा है और न ही कोई अटेंडेंट यहां तैनात है. इसके चलते पुरुष यात्री फीमेल वेटिंग रूम में पहुंच जाते हैं. इसे लेकर कई बार महिला यात्रियों की पुरुष यात्रियों के साथ कहासुनी भी हो चुकी है.दो महीन से साइन बोर्ड गायब


जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फीमेल वेटिंग रूम के बाहर लगा महिला प्रतीक्षालय का साइन बोर्ड पिछले करीब दो महीने से गायब है. ट्रेन लेट होने के चलते रोजाना महिला यात्री वेटिंग रूम में रुककर ट्रेन का इंतजार करती हैं, लेकिन वेटिंग रूम में अचानक अनजान पुरुष यात्रियों की एंट्री से वह अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. साथ ही कोई अटेंडेंट न होने से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.होती है असुविधावेटिंग रूम में इंतजार के दौरान कई जेंट्स पैसेंजर्स अभी तक आ चुके हैं. ऐसे में महिलाओं को असुविधा तो होगी ही.सुरभि, राजेन्द्र नगर

साइन बोर्ड व अटेंडेंट न होने की वजह से जेंट्स अंदर आ जाते हैं. रेलवे को इस समस्या का जल्द ही समाधान करना चाहिए.स्मिता, कुतुबखानावर्जन---मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही महिला प्रतीक्षालय के साइन बोर्ड को लगाया जाएगा.सत्यवीर सिंह, स्टेशन मैनेजर

Posted By: Radhika Lala