मालदीव के उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है।


देश के गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्वीट किया कि अदीब पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है और उन्हें जेल में रखा गया है।यामीन पिछले महीने एक हमले में बाल-बाल बच गए थे. जिस नाव में वह सफ़र कर रहे थे उसमें बम धमाका हुआ था।इस धमाके में यामीन की पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गए थे।मालदीव में हाल के वर्षों में राजनीतिक संघर्ष बढ़ा है।राष्ट्रपति पद पर यामीन की नियुक्ति भी विवादों में रही है।पिछले दिनों राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री को हटा दिया था।धमाके की जांच के दौरान भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था।पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अदीब को विदेश दौरे से लौटने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh