नेतृत्व की लड़ाई में हारे एबॉट, टर्नबुल बने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री
आठ साल में पांच प्रधानमंत्री
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई हार गए हैं। उनके चिर प्रतिद्वंद्वी और सूचना मंत्री रहे मैलकम टर्नबुल देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। विदेश मंत्री जूली बिशप पार्टी उपनेता बनी रहेंगी। टर्नबुल बीते आठ साल में ऑस्ट्रेलिया के पांचवें प्रधानमंत्री होंगे।
आंतरिक मतदान से हुआ फैसला
पार्टी के चीफ व्हिप स्कॉट बुचहॉल्ज ने बताया कि आंतरिक मतदान में एबॉट को 44 और टर्नबुल को 54 वोट मिले। मतदान के बाद एबॉट भारी मन से बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चले गए। इससे पहले टर्नबुल ने कहा कि मौजूदा हालात में देश को जिस तरह के नेतृत्व की जरूरत है वह एबॉट देने में सक्षम नहीं है। उनके नेतृत्व में पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। 2013 में टर्नबुल को पटखनी देकर ही एबॉट प्रधानमंत्री बने थे।
समलैंगिक विवाह के समर्थक हैं टर्नबुल
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार टर्नबुल की राह आसान नहीं होगी। उन्हें उसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जैसा पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड को करना पड़ा था। जनता के बीच लोकप्रिय टर्नबुल की पार्टी के भीतर ज्यादा स्वीकार्यता नहीं है। समलैंगिक विवाह का समर्थन करने के कारण पार्टी का एक धड़ा शुरुआत से उनके खिलाफ रहा है।