गलती से खाते में पहुंचे 31 करोड़ रुपये से लड़की ने खरीद डाले कपड़े-गहने, फिर...
निर्दोष निकली जी हां हाल ही में सिडनी के डाउनिंग सेंटर कोर्ट में मलेशियन गर्ल क्रिस्टीन की पेशी हुई। यहां पर कोर्ट ने क्रिस्टीन को निर्दोष ठहराया है। जिससे वह काफी खुश थीं। उनका कहना था कि जिस चीज के अरोप उन पर लगे थे वह उन्होंने अनजाने में किया था। 21 साल की मलेशियन स्टूडेंट क्रिस्टीन का कहना है कि साल 2012 में उनके खाते में 31 करोड़ रुपये (46 लाख डॉलर) की राशि आ गई थी। यह देख वह शॉक्ड हो गई कि इतनी बड़ी रकम कैसे आ गई। हालांकि बाद में इस पर उन्हें लगा कि शायद यह पैसा उनके पैरेंट ने उनके खाते में डाला है। जिसके बाद वह धीरे-धीरे अपनी खरीददारी में पैसे खर्च करने लगीं। सबसे खास बात तो यह है कि सिडनी में सिर्फ एक दिन में क्रिस्टीन ने डेढ़ करोड़ की रकम क्रिश्चियन डायर शॉप पर खर्च की थी।
दुनिया की सबसे उम्रदराज चिड़िया, 66 साल की उम्र में बनेगी दूसरी बार मां...पैरेंट ने भेजे
क्रिस्टीन ने उस पूरी रकम से मंहगे कपड़े, ज्वैलरी, बैग्स जैसे दूसरे लग्जरी आइटम खरीद डाले। ऐसे में बीते साल किसी अनहोनी की आशंका से अंजान क्रिस्टीन को एक दिन बैंक से फोन पहुंचा। बैंक के सीनियर मैनेजर ने उनसे कहा कि उनके खाते में गलती से एक बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई है। जिससे वह पूरी रकम लौटा दें। इस पर क्रिस्टीन सारी रकम खर्च होने की बात कही। यह सुनते ही बैंक मैनेजर काफी गुस्सा हुए और मामले को कोर्ट लेकर गए। जिससे इस मामले की सुनवाई में क्रिस्टीन का कहना था कि उसका गलत पैसा खर्च करने का कोई इरादा नहीं था। उसे लगा था कि पैरेंट्स ने पैसे ट्रांसफर किए हैं।यहां दूध बढ़ाने के लिए गौशाले में लगा म्यूजिक सिस्टम, रामायण व मीरा के भजन सुन थिरकती हैं गायें...यहां भी क्लिक करें: ओह माई गॉड! ये कुत्ता तो चला लेता है कार, ड्राइविंग टेस्ट भी कर लिया पास
Weird News inextlive from Odd News Desk