मलेशिया जल्द विमान का पता लगाए: चीन
अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद तीन दिन पहले 'ग़ायब' हुए इस जेट का अभी तक मलबा नहीं मिला है.विमान एमएच370 तीन दिन पहले बीजिंग से कुआलालंपुर से जाते हुए अचानक राडार से ग़ायब हो गया था. इसमें 239 यात्री सवार थे. इनमें 150 चीनी यात्री शामिल हैं.इस बीच यात्रियों के परिजनों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.चीन ने मलेशियाई अधिकारियों से कहा है कि उन्हें विमान का पता लगाने के लिए अपने 'प्रयासों को तेज़ करने की ज़रूरत' है.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गैंग ने कहा है कि "यह हमारी.. ज़िम्मेदारी है कि हम मलेशिया से अपने प्रयास तेज़ करने को कहें, जल्द से जल्द इसकी जांच शुरू करने को कहें और वह समय समय पर सही सूचनाएं चीन को दे.''गुत्थी अनसुलझी
इससे पहले मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान के गायब होने की गुत्थी अभी नहीं सुलझाई जा सकी है.प्राधिकरण के प्रमुख अज़हरूद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि अधिकारियों ने दक्षिण चीन सागर में विमान के गायब होने में अपहरण की आशंका को अभी ख़ारिज नहीं किया है.
रहमान ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वियतनाम के समुद्र में विमान के टुकड़े देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है और न ही विमान के ब्लैक बॉक्स से अब तक किसी तरह का सिग्नल मिला है.इसके पहले वियतनाम की नौ सेना ने समुद्र में विमान के दरवाजे के टुकड़े जैसा मलबा देखने का दावा किया था.इस पर अज़हरूद्दीन ने कहा कि वियतनाम यह साबित करने में सक्षम नहीं है कि मलबा विमान का ही है.अज़हरूद्दीन ने कहा कि विमान के गायब होने के पीछे हाईजैक के साथ-साथ सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है.किसका है मलबा?
अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबल ने कहा है, ''लापता विमान और चोरी के पासपोर्ट के बीच किसी तरह के संबंध का अनुमान लगाना अभी बहुत जल्दबाज़ी होगी. लेकिन यह बड़ी चिंता की बात है कि इंटरपोल के डाटाबेस में दर्ज चोरी के पासपोर्ट को लेकर कोई यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार हो गया.''इस विमान ने शनिवार को कुआलालंपुर से स्थानीय समयानुसार पौने एक बजे बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन क़रीब 50 मिनट बाद विमान का रेडियो संपर्क मलेशिया और वियतनाम के बीच कहीं टूट गया.