इराक और उसके आस-पास इलाकों में आतंक फैलाने के बाद ISIS ने अगला निशाना वेबसाइट को हैक करने में लगाया है. खबरों के मुताबिक ISIS के सहयोगी समूह ने सोमवार को मलेशियन एयरलाइंस सर्विस MAS की वेबसाइट को हैक कर लिया है.

अधिकारियों ने किया पुष्टिकरण
एयरलाइंस की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि, उनके सर्वर डोमेन सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिसका पता चलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं एक मलेशियन न्यूजपेपर ने लिखा है कि, वेबसाइट को हैक करने वाले खुद को 'साइबर कैलफेट' (साइबर विरोधी) बता रहे हैं. इस समूह ने सोमवार सुबह सरकारी विमान कंपनी मलेशियन एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया.
मैसेज करके दी सूचना
रिपोर्ट की मानें, तो वेबसाइट हैक करते ही कुछ घंटो बाद पेज पर टोपी पहने एक गिरगिट की तस्वीर नजर आने लगी थी. इस इमेज के नीचे '404 प्लेन नॉट फाउंड' लिखा था. इसके साथ ही वेबसाइट पर एक और नोट लिखा था, जिसमें 'हैक्ड बॉइ लिजर्ड स्कवॉड ऑफिशियल साइबर कैलफेट' लिखा था. फिलहाल इस घटना के बाद एयरलाइंस ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि, 'हमने अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर यह मामला सुलझा लिया है. इसके चलते पूरा सिस्टम कुछ ही देर में ठीक हो जायेगा.' वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस ने साइबर सिक्योरिटी मलेशिया और परिवहन मंत्रालय को इंफॉर्म कर दिया है. हालांकि एयरलाइंस ने यह भी सूचित किया कि, उनके कस्टमर्स और यूजर का डेटा सेफ है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari