नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद की यह पहली 26 जनवरी काफी यादगार होने वाली है. इस गणतंत्र दिवस पर सिर्फ देश हीं नहीं दुनिया की निगाहें टिकी हैं. आखिर इस बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत आ रहे हैं. इसके अलावा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों और नारों की पूरी झलक दिखाई देगी. इसमें उनकी जन-धन योजना और मेक-इन-इंडिया की भी झांकी राजपथ पर दिखायी जाएगी. इस बार की परेड में पिछली बार के मुकाबले सात झांकियां अधिक देखने को मिलेंगी.

25 झांकियां दिखाई जाएंगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले बार की अपेक्षा इस बार 7 झांकियां और बढा़ई जा रही हैं. जिससे अब इस दौरान 25 झांकियां दिखाई जाएंगी. इनमें 16 राज्यों की और 9 केंद्रीय मंत्रालयों झांकियां होगी. इसके अलावा इस बार इसमें पीएम मोदी की कुछ खास योजनाओं को शामिल किया जा रहा है. जिसमें इनमें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' झांकी के अलावा उनकी जन-धन योजना और मेक-इन-इंडिया की भी झांकी भी दिखायी जाएंगी. मोदी देश की आर्थिक स्िथति को मजबूत करने के लिए ही मेक इन इंडिया प्लान को लेकर आए है. इसके अलावा वह देश में बेटी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में इस बार की परेड मे इन झांकियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है. हालांकि इन झांकियों की सख्ंया बढ़ जाने से यह साफ कर दिया गया है कि   परेड के टाइम में कोई कटौती नहीं की जा रही है.

बीएसएफ को विशेष मौका मिला
इसके अलावा इस बार पीएम मोदी ने परेड में महिला सैनिकों के भी शामिल होने की बात कही थी. जिससे इस बार इतिहास में पहली बार होगा कि जब राजपथ की परेड में महिला सैनिकों को मौका मिलेगा. इसके लिए महिला सैनिकों की परेड रिहर्सल हो रही है. हालांकि इस सब योजनाओं को देखते हुए बीच में खबरें आ रही थी कि ओबामा के आने से परेड का समय कर दिया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परेड के समय में कोई कटौती नहीं हुई है. इसके अलावा इस बार सबसे खास बात तो यह है कि बीएसएफ को विशेष मौका मिला हैं. बीएसएफ के जांबाज बाइकों पर चार स्टंट ज्यादा दिखाएंगे. बीएसएफ के जांबाजों को लगातार दूसरी बार स्टंट बाइकिंग का मौका मिला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh