12 जनवरी को है स्कंद षष्ठी, जानें कब है मकर संक्रांति और लोहड़ी
10 जनवरी: विनायक गणेश चतुर्थी
12 जनवरी: अन्नरूपा षष्ठी, स्कंद षष्ठी13 जनवरी: भानु सप्तमी पर्व, शाकम्भरी नवरात्र आरंभ, गुरु गोविंद सिंह जयंती14 जनवरी: लोहड़ी15 जनवरी: मकर संक्रांति, खरमास समाप्त, पोंगल, माघ-बिहु, कलिका पूजा, कुंभ पर्व का पहला शाही स्नानअनमोल वचनफलों के आने से वृक्ष झुक जाते हैं, वर्षा के समय बादल झुक जाते हैं, संपत्ति के समय सज्जन भी नम्र होते हैं। परोपकारियों का स्वभाव ही ऐसा होता है। - गोस्वामी तुलसीदासकुंभ महापर्व 2019: जानें शाही स्नान की प्रमुख तारीखें, मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तकजानें क्या है कुंभ महापर्व, इसके पीछे की वह घटना जिसे सबको जाननी चाहिए