वर्ल्ड के करोड़ो कंप्यूटर और Smartphone में लगी Intel और ARM चिप में मिली बहुत बड़ी खामी! अपनी डिवाइस को सेफ रखने के लिए तुरंत करें ये काम
कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करने वाली क्या है ये बड़ी खामी
यूं तो कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में जब भी कोई टेक एक्सपर्ट या एजेंसी किसी चिप या सॉफ्टवेयर में बड़ी खामी या Bug ढूंढ निकालती है, तो वो जानकारी सबसे पहले उस कंपनी को दी जाती है। जिसकी ऐप या डिवाइस में प्रॉब्लम पाई गई हो, ताकि हैकर्स ग्रुप उस खामी का गलत फायदा न उठा सकें, लेकिन इस बार Intel, AMD और ARM माइक्रो chip और प्रोसेसर में दुनिया की सबसे बड़ी खामी खोजने वाली एक साइबर एक्सपर्ट एजेंसी ने यह जानकारी कुछ ज्यादा ही जोश में आकर इंटरनेट पर लीक कर दी है। इसका नतीजा यह हुआ है कि दुनिया भर के लगभग सारे कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। एजेंसी के मुताबिक दुनिया भर के ज्यादातर कंप्यूटर और स्मार्टफोन्स में यूज होने वाले Intel, AMD और ARM कंपनियों के माइक्रो chip और प्रोसेसर में कई ऐसी खामियां हैं, जिनका फायदा उठाते हुए किसी भी सिस्टम और स्मार्टफोन से Meltdown और Spectre कैटेगरी का अटैक हो सकता है। आसान भाषा में समझें तो चिप और प्रोसेसर लेवल की इस खामी के जरिए हैकर्स आपके फोन या कंप्यूटर से तमाम पासवर्ड, इनक्रिप्टेड और गोपनीय डेटा आसानी से चुरा सकते हैं और आपके फोन को वायरस से इंफेक्टेड कर सकते हैं।