कश्मीर : एलओसी पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
जम्मू, (पीटीआई)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को भारी हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घाटी में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि समूह भारतीय क्षेत्र के अंदर लगभग 500 मीटर की दूरी तक आ गया था जब सतर्क सैनिकों से उसका सामना हुआ, इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।चल रहा है बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 अगस्त को सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के साथ एक अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया व कम से कम पांच से सात घुसपैठियों को मार गिराया।भारतीय सेना संकल्प के साथ जवाब देगी
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में एलओसी के किनारे लॉन्च पैड्स में आतंकवादियों की तादाद बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी हैं और जम्मू और कश्मीर में घुसपैठियों को धकेल रहा है।लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने श्रीनगर में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख समूह की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, 'अगर पाकिस्तान सेना अपने विघटनकारी काम को जारी रखती है, तो भारतीय सेना संकल्प के साथ जवाब देगी और उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।