कर्मचारी भविष्य निधि यानि ईपीएफ के लेकर बजट में बड़े एलान किए गए हैं। कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार ने तय किया है कि पहले तीन साल तक पीएफ राशि कर्मचारी के खाते से नहीं कटेगी बल्कि सरकार यह राशि जमा करेगी। एक नजर ईपीएफ पर की गए अहम घोषणाओं पर...


पहले तीन साल तक सरकार भरेगी पीएफसरकार ने नए कर्मचारियों के लिए तोफा दिया है। किसी भी कर्मचारी के नौकरी ज्वाइन करने के पहले तीन साल तक कर्मचारियों का पैसा सरकार ही देगी। कर्मचारियों के पीएफ का पैसा नहीं काटेगी सरकार। ईपीएफ का दायरा बढ़ाने का भी सरकार ने फैसला लिया है।स्किल डेवलेपमेंट के लिए 17000 करोड़ रुपयेसरकार ने स्किल डेवलेपमेंट के लिए 17000 करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है। लोगों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिहाज से 1500 स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोले जाएंगे। उद्यमिता विकास के लिए विशेष काम किए जाएंगे। इसके लिए बजट 2016 में विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का विस्तार। उच्च शिक्षा के फाइनेंस के लिए एजेंसी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh