महिंद्रा ने रेवा ई2ओ को एक नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पेश किया है. इस कार को 5.72 लाख की शुरूआती कीमत के साथ लांच किया गया है.


महिंद्रा ने लांच की रेवा ई2ओ प्रीमियममहिंद्रा ने अपनी कार रेवा ई2ओ का प्रीमियम मॉडल पेश किया है. कंपनी ने एक तरह से इस मॉडल को रीलांच किया है क्योंकि पिछले साल कंपनी ने इस कार की 1000 से भी कम यूनिट्स सेल की हैं. इसलिए कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किया है. कंपनी ने अपनी लांच इवेंट को भी एक गुडबाय फ्यूल, हैलो इलेक्ट्रिक आकर्षक नाम दिया था. नई कार में होंगे नए फीचर्स
महिंद्रा की इस नई कार में नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. अगर आपको लग रहा है कि इस कार को आप अपने घर में चार्ज कर सकते हैं तो आप यह जानकर चौंक सकते हैं. दरअसल कंपनी ने कार मालिकों के लिए देशभर में 300 चार्जिंग स्टेशंस खोले हैं. इसके साथ ही कंपनी 100 नए स्टेशनों को खोलने की तैयारी है. यह चार्जिंग स्टेशंस दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और पुणे में होने की संभावना है. आप घर बैठे हुए अपने स्मार्टफोन की सहायता से अपनी कार से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन जानकारियों में कार का बैटरी लेवल, एयर कंडीशनिंग सिस्टम और नजदीक चार्जिंग स्टेशनों के बारे में सूचना प्राप्त की जा सकती है. महिंद्रा बना रही है हाइब्रिड मॉडल


इस कार के अलावा महिंद्रा अपनी अन्य कारों के हाइब्रिड मॉडल भी बनवा रही है. इन कारों में महिंद्रा वेरिटो और महिंद्रा मैक्सिमो शामिल है. इनमे से वेरिटो सीडान कार है और मैक्सिमो कमर्शियल व्हीकल है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra