महिंद्रा ने इंडियन फेस्टिव सीजन के दौरान अपना ग्‍लोबल स्‍कूटर गस्‍टो लांच कर दिया है. इटेलियन डिजाइन और स्‍टाइल से लैस यह स्‍कूटर भारतीय ग्राहकों को 43593 रुपये से लेकर 47593 रुपये के बीच में मिलेगा. कंपनी ने इस स्‍कूटर को ग्‍लोबल स्‍टेंडर्ड्स के साथ लांच किया है.


महिंद्रा ने लांच किया ग्लोबल स्कूटर गस्टोइंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 'गस्टो' के नाम से एक नया स्कूटर लांच किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को बनाते समय इंटरनेशनल स्टेंडर्ड्स को फॉलो करते बनाया है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस स्कूटर की डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग अपनी इंडियन युनिट में ही की है लेकिन फिर भी स्कूटर ग्लोबल व्हीकल स्टेंडर्ड्स के लिहाज से काफी अच्छी है. एडवांस इंजन से लैस है गस्टोमहिंद्रा के वाइस प्रेसीडेंट सरोश शेट्टी ने बताया कि गस्टो स्कूटर को पुणे स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट युनिट में इटेलियन स्टाइल में डेवलप किया गया है. इसके साथ ही इस स्कूटर को एमशटैक एडवांस इंजन से लैस किया गया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में सीट को ऊंचा करने का फीचर भी है. क्या हैं गस्टो के स्पेशल फीचर
अगर बात करें महिंद्रा गस्टो के स्पेशल फीचर्स की तो इस स्कूटर में आपको कई काबिलेतारीफ फीचर्स मिल सकते हैं. मसलन इस स्कूटी में रिमोट फ्लिप चाबी, गाइड लैंप, ब्राइट हैलोजेन हैंड लैंप, एलईडी पायलट लैंप के साथ-साथ मोबाइल फोन केप भी है. कंपनी ने इस टू व्हीलर को गस्टो डीएक्स और गस्टो वीएक्स में लांच किया है जिनकी कीमत क्रमश: 43593 रुपये से लेकर 47593 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर को इंडिया के बाद पश्चिमी एशिया, लेटिन अमेरिका और अफ्रीका के देशों में लांच करने का मन बनाया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra