वनडे क्रिकेट से धोनी अभी नहीं लेंगे संन्यास
टी-20 वर्ल्ड कप पर है फोकस
वर्ल्ड कप 2015 शुरु होने से पहले यह चर्चा होने लगी थी कि, धोनी इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन धोनी ने सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट कह दिया है. सेमीफाइनल मैच हारने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप पर फोकस करेंगे और इसके बाद ही संन्यास की बात सोचेंगे. इसके साथ ही धोनी ने यह भी कहा कि, अभी वह दौड़ने-भागने में कंफर्ट फील कर रहे हैं और उन्हें शारीरिक रूप से कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है.
रुक गया विजय रथ
टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही इंडिया का विजय रथ आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने रोक ही दिया. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कंगारुओं ने 95 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 329 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंडियन टीम शुरआत में ही लड़खड़ा गई. इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने का क्रम शुरु हो गया और टीम इंडिया का सफर यहीं थम गया. हालांकि कैप्टन धोनी ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मैक्सवेल का डायरेक्ट थ्रो करोड़ो भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेर गया. फिलहाल इस मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलिया ने अपने होम ग्राउंड्स का फायदा उठाकर शानदार जीत दर्ज की. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा.