धोनी की Twitter पर वापसी
इंडिया टीम क्रिकेट मैचों में वापसी कर देश के लिये जीत भले ही ना ला पाई हो मगर कप्तान धोनी ने अपनी वापसी की घोषणा कर दी है. धोनी ने 12 सितम्बर एक को ट्वीट की जिसमें उन्होने कहा कि वे ट्विटर पर जल्द ही लौटेंगे. धोनी ने पिछले साल सितम्बर महीने में ही अपना ट्विटर एकाउन्ट बनाया था और 18 सितम्बर को पहली ट्वीट की थी. इसमें उन्होने लिखा था, “feels good to be connected!!!!!!!!”. इसके बाद वे अगले 6 दिन ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहे और फिर 23 सितम्बर को “Dear frens..due to unavoidable circumstances.. will be unable to make it to the chat this evening..my apologies..will try to come back asap” लिखकर ट्विटर से नदारद हो गए. 12 सितम्बर को लगभग 1 साल के बाद उन्होने ट्वीट किया और कहा- “I will b back on twitter very soon”.
बताते चलें कि इस एक साल बीच टीम इंडिया ने कई सारी उपलब्धियां भी हासिल की थीं. इंडिया ने अप्रैल में वर्ल्ड कप भी जीता था मगर धोनी के 661,000 से भी ज्यादा फालोअर्स को उनकी कोई भी ट्वीट नहीं मिल पाई. अब जब टीम इंडिया को हर जगह क्रिटिसाइज किया जा रहा है देखना होगा धोनी ट्विटर पर अपने फालोअर्स को क्या जवाब देंगे.