आस्‍ट्रेलिया में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद कैप्‍टन कूल धोनी ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए टीम की थकान को जिम्‍मेदार बताया.


थकी हुई है टीम इंडियाकैप्टन कूल धोनी ने ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की थकान को जिम्मेदार बताया. धोनी ने कहा कि वह चाहते हैं कि टीम इंडिया अपने किट-बैग को कुछ दिनों से पूरी तरह से लॉक कर दें क्योंकि टीम इंडिया काफी थक गई और खिलाड़ियों को एक ब्रेक की सख्त जरूरत है. धोनी के इस बयान के बाद से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर में टीम इंडिया में किसे ब्रेक की जरूरत है जब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले से ही आराम कर रहे हैं.आखिर किसे चाहिए आराम
धोनी के इस बयान के आधार पर अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ओर देखा जाए तो अधिकांश खिलाड़ी आराम करते ही नजर आएंगे. मसलन रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आराम कर रहे हैं. इशांत शर्मा पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद से आराम कर रहे हैं. वहीं रविंद्र जडेजा चोटिल होने के बाद भी वर्ल्डकप टीम के हिस्सा बन गए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra