Mahashivratri 2023: यूथ के बीच काफी फेमस हैं शिवजी के ये टैटू डिजाइन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूथ के बीच टैटू का काफी क्रेज होता है, आज हम आपको टैटू के कुछ ऐसे स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप खुद को ये टैटू बनवाने से रोक नही पाएंगें। इस महाशिवरात्रि आप भगवान शिव के यूनीक टैटू डिजाइन को अपने शरीर में बनवाकर, कूल दिखने के साथ साथ आध्यात्म से भी जुड़े रह सकते हैं।
1. बैक पर त्रिशूलये स्टाइल फीमेल के बीच काफी फेमस है। इसमें पीठ पर एक वर्टीकल त्रिशूल बनाया जाता है, जिसके साथ एक डमरू भी अटैच होता है।
ये टैटू डिजाइन यंग मेल्स के बीच काफी ट्रेंड में है। इसमें कोहनी से महादेव का नाम शुरू करते हुए त्रिशूल, डमरू और शिव की तीसरी आंख के साथ कलाई तक इस टैटू को बनाया जाता है।
6. अंगूठे के पास डमरू
ये एक काफी छोटा, सिंपल और यूनिक डिजाइन है जिसे आप आपने हाथ और नेक पर बनावा सकते हैं। इस स्टाइल को मेल और फीमेल दोनों बनवा सकते हैं।
रिंग टैटू को आप अपनी किसी भी उंगली में बनवा सकते हैं, ये टैटू देखने में बिलकुल असली रिंग की तरह लगता है।