Mahashivratri 2023 Isha celebration LIVE: महाशिवरात्रि पर मनाएं एक भक्तिमय शाम आदियोगी और Sadhguru के नाम
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mahashivratri 2023 Isha Celebration Live: भगवान शंकर के प्रिय पर्व महाशिवरात्रि पर दिन से लेकर रात तक शिवालयों में भक्तों को तांता लगा रहता है। इस खास दिन को लेकर ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि महाशिवरात्रि की रात्रि आध्यात्मिक द्रष्टि से हम सभी के लिए बहुत कमाल की है। इस रात में आदि योगी शिव की सच्ची भक्ति करके हम जिंदगी में बड़े और सकारात्मक बदलाव ला सकते है। तभी तो ईशा फाउण्डेशन महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर स्थित अपने योग केंद्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस दिन यानि 18 फवरी को शाम 6 बजे से महाशिवरात्रि का जो सेलीब्रेशन शुरु होगा, वो 19 फरवरी को सुबह 6 बजे तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सद्गुरु जग्गी वासुदेव स्वयं हजारों भक्तों के साथ योग, साधना और शिव भक्ति के साथ ही भगवान नटराज के पसंदीदा गीत संगीत में लीन होकर परम आनंद की प्राप्ति करेंगे।
महाशिवरात्रि 2023 सेलीब्रेशन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया भर के हजारों भक्त कोयम्बटूर पहुंच चुके हैं। महाशिवरात्रि के दौरान होने वाले इस नाइट लॉन्ग इवेंट में भारत और बाहर से आए हुए तमाम फेमस कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से सभी शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। बता दें कि ईशा योग केंद्र में हो रहे महाशिवरात्रि फेस्टिवल का सीधा प्रसारण आप youtube.com/inextlive, facebook.com/inextlive के अलावा यहां भी देख सकते हैं, जो 18 फरवरी शाम 6 बजे से 19 फरवरी की सुबह 6 बजे तक लगातार चलेगा।