महाशिवरात्रि 2019 : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों के साथ बाबा होंगे पूरी रात
varanasi@inext.co.in
VARANASI : आज महाशविरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए लोगों का रेला उमड़ा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खासी व्यवस्था की है। इस बार भी श्रद्धालुओं को छत्ताद्वार से ही प्रवेश दिया जा रहा है और निकासी सरस्वती फाटक द्वार से हो रही। सिर्फ बाबा विश्वनाथ के दरबार में ही नहीं बल्कि काशी के हर शिवालय में हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है। शिवरात्रि को महामृत्युंजय, गौरी केदारेश्वर, तिलभाण्डेश्वर और मारकण्डे महादेव में भी हजारों भक्त हाजरी लगाते हैं। इसलिए इन शिवालयों के अलावा अन्य छोटे बड़े शिव मंदिरों में भी विशेष तैयारी की गई। शहर के सभी शिवालयों को रंग-रोगन कर चमका दिया गया है। सुरक्षा के लिए भी यहां अलग से इंतजाम किए गए हैं।
बाबा की निकलेगी बारात
शिवरात्रि पर नगर में महामृत्युंजय मंदिर से भव्य बारात निकलेगी। बारात दारानगर, मैदागिन, नीची बाग, चौक बांसफाटक होते हुए डेढ़सी पुल तक जायेगी। वहीं बाबा की एक दूसरी बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकलेगी। जो विभिन्न रास्तों से होती हुई केदार घाट तक जायेगी। इसके अलावा जागेश्वर महादेव मंदिर में बाबा के विवाह का भव्य आयोजन होगा।
भक्तों के साथ बाबा होंगे पूरी रात
* श्री काशी विश्वनाथ बाबा सोमवार भोर से मंगलवार रात
11 बजे तक लगातार भक्तों को दर्शन देंगे
* मंगला आरती भोर में 2.15 बजे से शुरू होकर 3.15 बजे
समाप्त होगी।
* भोर में 3.30 बजे मंदिर का पट खोल दिया जाएगा।
* भोग आरती के बाद 12,30 से दर्शन शुरू होगा जो रात
10.30 बजे तक चलेगा
* चार प्रहर की आरती के दौरान भी मंदिर के पट थोड़ी-थोड़ी
देर के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
इन वस्तुओं पर प्रतिबंध
मंदिर परिसर में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक की, कैमरा, गुटखा, माचिस, चाकू, पेन, पेन ड्राइव, पिन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। गोदौलिया तांगा स्टैंड के पास अमानती गृह की व्यवस्था की गयी है।
शुरू हुई पंचक्रोशी यात्रा
रविवार की रात पंचक्रोशी यात्रा पर निकले लोगों ने मणिकर्णिका घाट पर संकल्प लेने के बाद अपनी एक दिन की ये कठिन यात्रा बोल बम के नारे के साथ शुरू की।