महाराष्ट्र स्टेट कमिशन फॉर विमेन ने तनुश्री के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद नाना पाटेकर के साथ प्रोड्यूसर समी सिद्दिकी गणेश आचार्य और डायरेक्टर राकेश सारंग को नोटिस इश्यू किया है।

 

features@inext.co.in  

KANPUR: सेक्सुअल हैरेसमेंट के मुद्दे में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने केस को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र स्टेट कमिशन फॉर विमेन में अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करवाई थी जिसके बाद कमिशन ने नाना पाटेकर के साथ प्रोड्यूसर समी सिद्दिकी, गणेश आचार्य और डायरेक्टर राकेश सारंग को नोटिस इश्यू किया है। 

10 दिन में मांगा है जवाब 

कमिशन ने चारों लोगों से 10 दिनों में जवाब भी मांगा है। कमिशन ने मुंबई पुलिस से भी इस कंप्लेंट पर एक्शन लेते हुए इससे जुड़ी सभी इंफॉर्मेशंस जुटाने के लिए भी कहा है। एक पैनल मेंबर ने कहा कि तनुश्री की कंप्लेंट पर आरोपियों से जवाब मांगा गया है और तनुश्री को भी इस पर ज्यादा इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए कहा गया है। 

तनुश्री ने फाइल की FIR 

कमिशन ने फिल्म प्रोड्यूसर्स, मीडिया हाउसेज और सिने आर्टिस्ट्स असोसिएशंस से एक इंटर्नल कमिटी सेट अप करने के लिए भी कहा है ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की दर्ज की हुई कंप्लेंट्स पर एक्शन लिया जा सके। तनुश्री ने जो एफआईआर दाखिल की है, उन्हें उस पर अपना स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करना है। 

ये भी पढ़ें:  #MeToo उत्पीड़न आरोपों के बाद विक्रम बहल ने तोड़ी चुप्पी, अनुराग-विक्रम को भेजा लीगल नोटिस

Posted By: Swati Pandey