शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सत्ता संभालते ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम उद्धव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।


मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को घोषणा की कि उनके मंत्रिमंडल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने कहा, 'मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस कैबिनेट ने जो पहला निर्णय लिया है, वह रायगढ़ के विकास के लिए 20 रुपये की लागत को मंजूरी देने का है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी थी।' बता दें कि शिवसेना प्रमुख ठाकरे और कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी के छह अन्य नेताओं ने गुरुवार शाम को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में शपथ ली।उद्धव ठाकरे: एक फोटोग्राफर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक का सफरआम लोगों के लिए काम करेगी सरकार


राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने की बात करते हुए ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र के आम लोगों के लिए काम करेगा। सरकार एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करेगी जहां डर न हो।' उन्होंने राज्य के किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'मैं किसानों की उस तरह से मदद करना चाहता हूं जिससे उन्हें खुशी मिले। जमीनी हकीकत जानना हमारे लिए आसान होगा अगर हमारे पास बेहतर तस्वीर हो। अभी तक किसानों को केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। हम किसानों को ठोस मदद देना चाहते हैं।'महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे, शिवाजी पार्क में ली शपथदो दिनों में अधिकारियों को देनी होगी किसानों को हर योजना की जानकारी

ठाकरे ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को अगले दो दिनों में किसानों के लिए राज्य और केंद्र की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा है। एक बार जब मुझे सभी विवरण मिल जाएंगे, तो मैं उसके अनुसार निर्णय लूंगा।' जब मीडिया ने पूछा कि क्या कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना 'सेक्युलर' हो गई है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सेक्युलर का मतलब क्या होता है? संविधान में जो कुछ है वो है।' बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक ट्वीट कर गठबंधन सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की आलोचना की थी, उन्होंने कहा था कि इसमें मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र की चिंताओं का कोई जिक्र नहीं है। इस पर जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा, 'यह पूरे महाराष्ट्र के लिए एक मंत्रिमंडल है। यदि वह (देवेंद्र फड़नवीस) नहीं समझते हैं, तो उन्हें फिर से अध्ययन करना चाहिए।'

Posted By: Mukul Kumar